115 total views

अल्मोड़ा सरकार के सौ दिन पूर्ण होने पर बिगत दिवस हवालबाग मे बहुउद्देश्यीय शिविर में राज्य आंदोलनकारियों को बुलाकर उन्हें नताओं के माध्यम से पेंशन वितरित करने पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी कमला जोशी ने आक्रोश व्यक्त किया है। कमला जोशी ने कहा उनको कोई सरकार अपनी तरफ से कृपा नहीं कर रही है बल्कि राज्य आन्दोलनकारियें के संघर्ष के बलबूते बना है । उन्हे पेंशन सरकारी कृपा से नही अपितु आंदोलन कारी होने की वजह सें पेंशन दी जा रही है, उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों को एक सरकारी कार्यक्रम में पेंशन का चैक लेने के लिये बुलाना किसी पार्टी विशेष के नेताओं का भाषण सुनाना अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने बिभिन्न समितियों मे नामित सदस्यों के मानदेय में प्रति सदस्य लाखों रुपये का प्राविधान कर सरकारी खजाने में डाका डालने का काम किया है । यह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं रो उपकृत करने जैसा है , यह भी विधान सभा मे बैकडोर से दी गई नौकरियों की तरह ही है । इस पर सरकार को अंकुश लगाना चाहिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.