26 total views
देहरादून राज्य सरकार पूर्व मे हुई भर्ति परिक्षाओं की जांच उच्च न्यायालय की निगरानी मे कराने का मन बना चुकी है इस आशय का पत्र अपर मुख्य सचिव गृह ने महानिबंधक उच्च न्यायालय को पत्र भेजकर भर्ती परीक्षाओं की जांच के लिए हाईकोर्ट में अनुरोध कर दिया है मांग की है कि न्यायालय किसी न्यायाधीश से जांच कराये पत्र में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी परीक्षा , स्नातक स्तरीय परीक्षा, सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, वन दरोगा भर्ती परीक्षा की जांच कराने की मांग,की गई है उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं की जांच भी होगी, जिसंमें
पटवारी/लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा , ए०ई० / जे0ई0 भर्ती परीक्षा की जांच होगी, उपरोक्त समस्त परीक्षाओं की विवेचना नामित मा० न्यायाधीश, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के निकट पर्यवेक्षण में कराये जाने का शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त निर्णय लिया गया ,।।
