21 total views

अल्मोड़ा 15 अगस्त 2023 को देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा में प्रातः समय 09:00 बजे ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी। एसएसपी महोदय द्वारा उपस्थित पुलिस बल को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए, देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को याद कर देश की एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता और आपसी सौहार्द्र बनाये रखने को कहा गया। इस दौरान एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य के पदक /सम्मान चिन्ह पाने वाले उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों सहित जनपद पुलिस के 03 अधिकारी/ कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाये गये और सभी पदक विजेताओं को बधाई दी गयी। उपस्थित पुलिस बल को ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।इसके उपरांत एसएसपी महोदय द्वारा वीर शहीदों की अमृत वाटिका पर उनकी स्मृति में वृक्षारोपण किया गया, साथ ही शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों की शहादत को याद किया गया कार्यक्रम के उपरांत मिष्ठान वितरित किया गया।इस अवसर पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा, सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा द्वारा कोतवाली रानीखेत व जनपद के सभी थाना/चौकी व फायर स्टेशनों में संबंधित प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा पुलिस के तीन अधिकारी/कर्मचारी गणों को डी जी पी उत्तराखण्ड ने दिया सम्मान चिन्ह , मिला पदक, 15 अगस्त,2023 को देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा विशिष्ट कार्य के लिए अल्मोड़ा पुलिस के 03 अधिकारी/कर्मचारी गणों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया।
- उप निरीक्षक जसविंदर सिंह, थानाध्यक्ष दन्या
- हेड कानि0 जगपाल सिंह, अल्मोड़ा
- महिला आरक्षी रीनू गौतम कोतवाली रानीखेत श्री रामचंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह पाने वाले तीनों अधिकारी/कर्मचारी गण को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई

थाना परिसर की अच्छी साफ सफाई रखने पर मिली सराहना

जन सम्मेलन लेकर सुनी समस्याएं, निराकरण का दिया आश्वासन *सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा द्वारा दिनांक- 14.08.2023 को थाना देघाट का आकस्मिक निरीक्षण* किया गया। निरीक्षण में थाना परिसर/महिला हेल्प डेस्क/ कर्मचारी बैरिक/भोजनालय/ थाना/सीसीटीएनएस कार्यालय/ मालखाना आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया। थाना परिसर की अच्छी साफ सफाई रखने पर प्रशंसा की गई। *कर्मचारी सम्मेलन में पुलिस कर्मचारियों* की समस्याएं सुनकर समाधान किया गया। कार्यालय में नियुक्त कर्मचारियों को अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिये गये व बीट कर्मचारियों को नियमित रुप से अपने बीट क्षेत्र में भ्रमण करने व *बेहतर पुलिसिंग हेतु प्रेरित* किया गया। *इसके उपरांत थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी* आयोजित की गयी, गोष्ठी में उपस्थित जनों से *क्षेत्र में बेहतर पुलिस व्यवस्था हेतु समस्याओं व सुझाओं पर चर्चा* की गयी तथा बताये गये सुझावों पर कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया तथा थाना क्षेत्र में शान्ति,कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी। हेल्पलाइन नंबरों, उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति की जानकारी दी गई और *साईबर क्राईम व किरायेदार सत्यापन* के प्रति जागरुक किया गया।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत द्वाराहाट पुलिस ने ग्राम दुधौली के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीदों के शिलाफलकम पर दीप जलाकर पुष्प किए अर्पित,
शहीदों के परिजनों से कुशल क्षेम पूछकर किया सम्मानित,
शहीदों की स्मृति में किया वृक्षारोपण, ग्रामीणों को दिलाई पंचप्रण शपथ *श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान* के तहत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्र के *स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों के परिवारों को सम्मानित* करने व अमर बलिदानियों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये है।
14.08.2023 को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट राजेश कुमार यादव व चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर राजेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुधौली, द्वाराहाट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर शहीदों के सम्मान में उनके शिलाफलकम पर दीप जलाकर पुष्प अर्पित किये गये।इसके उपरांत *शहीदों के परिजनों से कुशलक्षेम* पूछी गयी और उनको *सम्मानित किया गया* तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर थाना पुलिस को सूचित करने *हरसंभव सहायता प्रदान किये जाने का आश्वासन* दिया गया। इस दौरान *ग्रामीणों के साथ अमर शहीदों की स्मृति* में प्राथमिक विद्यालय दुधौली के परिसर में *वृक्षारोपण* किया गया। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित *ग्रामीणों को पंचप्रण शपथ* दिलाते हुए राष्ट्र की प्रगति में भागीदार बनने हेतु जागरुक किया गया व हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत *अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सम्मान पूर्वक फहराने हेतु प्रेरित* किया गया।