117 total views

एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के चौकी प्रभारियों की ली मीटिंग,

लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु किया मार्गदर्शन, कार्यो की समीक्षा कर बेहतर व प्रभावी पुलिसिंग हेतु दिये कड़े दिशा-निर्देश

अल्मोड़ा 03 फरवरी 2023 को प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में *जनपद के समस्त चौकी प्रभारियों का आदेश कक्ष* आयोजित कर उनके पास लम्बित विवेचनाओं/ जाँच प्रार्थना पत्रों व मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं की तामीली तथा निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा कर बेहतर व प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश निर्गत किये गये।

🔸प्रत्येक चौकी प्रभारी के पास लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर विवेचना की प्रगति व लम्बित के कारणों की जानकारी लेकर निस्तारण हेतु मार्गदर्शन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
🔸समस्त चौकी प्रभारियों को विवेचना के प्रत्येक पहलू पर गहनता से विवेचना सम्पादित कर लम्बित विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर सफल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
🔸चौकी प्रभारियों के पास लम्बित जांच प्रार्थना पत्रों, वारण्टों आदि की समीक्षा कर प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समय में निस्तारण करने व वारण्टों की शत-प्रतिशत तामीली हेतु निर्देशित किया गया।
🔸चौकी क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी गश्त/पिकेट व चेंकिंग करते हुए अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
🔸चौकी क्षेत्र में नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री/तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करें।
🔸चौकी क्षेत्र में स्थित होटल/ढाबों,रेस्टोरेन्टों व रिजार्ट,होमस्टे आदि की समय-समय पर चेकिंग करें किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करें।
🔸चौकी क्षेत्र में स्थित स्कूलों/कालेजों व गाँव मोहल्लों में अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं व आमजन को साईबर अपराध, यातायात नियमों, महिला अपराध/सुरक्षा व उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति सहित पुलिस की अन्य आँनलाईन सुविधाओं एवं पुलिस हेल्पलाईन नम्बरों की जानकारी देकर जागरुक करें।
🔸चौकी क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करें व चौकी क्षेत्रान्तर्गत अराजक तत्वों, नशेड़ियों व आदतन अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके विरुद्द कठोर वैधानिक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
🔸जनता के साथ अच्छा व्यवहार रखते हुए चौकी में आने वाले आगन्तुकों/शिकायतकर्ताओं की समस्या को भली-भाति सुनकर उनका निस्तारण करें।
🔸गोष्ठी में उपस्थित नवसृजित पुलिस चौकियों के प्रभारियों को जनता व जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर प्रभावी पुलिसिंग हेतु बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के निर्देश दिये गये। गोष्ठी में निरीक्षक अशोक धनकड़, वाचक एसएसपी अल्मोड़ा, उ0नि0 बिशल लाल,चौकी प्रभारी एनटीडी,उ0नि0 संजय जोशी, चौकी प्रभारी मोरनौला, उ0नि0 मदन मोहन जोशी, चौकी प्रभारी भिकियासैंण, म0उ0नि0 मीना आर्या,चौकी प्रभारी जागेश्वर,उ0नि0 सुनील कुमार, चौकी प्रभारी जैती, उ0नि0 मोहन सिंह सौन, चौकी प्रभारी मजखाली, उ0नि0 धरम सिंह, चौकी प्रभारी ताकुला,उ0नि0 राजेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर व अ0उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद, चौकी धारानौला उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.