114 total views

अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय परिसर में छात्र संघ चुनाव में एन एस यू आई ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की । एन यू एस आई के उमीदवार पंकज कार्की ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी ए बी बी पी के प्रत्याशी कृष्ण कुमार सिंह नेगी को पराजित किया इन्हें 786 मत प्राप्त हुवे पंकज कारिकी ने 1277 मतों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की वही महिला उपाध्यक्ष में रूचि कुटेला जीत गई रुचि ने दिब्या पाण्ड़े को हराया , दिब्या पाण्ड़े को 1176 मत मिले जबकि बिजयी रुचि कुटौला को 1667 मत मिले वही उपाध्यक्ष पद पर गैरव भण्डारी ने जीत दर्ज की उन्हे 1740 व निकटतम प्रतिद्वन्दी 1127 मत मिले । संयुक्त सचिव पद पर करिष्मा तिवारी ने जीत दर्ज की उन्होने करिश्मा को हराया करिष्मा को 802 नत मिले कोषाध्यक्ष पद पर अमित फर्तयाल ने जीत दर्द की उन्हें 1124 मत मिले , , उन्होंने वैभव सिंह नेगी को हराया । बैभव को 1009 मत मिले , भगवत प्रसाद आर्या रो 570 व सविता दानू को 69 मत मिले । सास्कृतिक सचिव पद पर नितिन रावत विश्वबिद्यालय प्रतिनिधि पर दयाशीष धानिक , जीत गये । विज्ञा संकाय भारतेन्दु पन्त , वाणिज्य संकाय चन्द्र प्रकाश दृष्य कला दिब्याशी जोशी , शिक्षा संकाय मे निषिता चम्टा निर्विरोध चुनाव जीती ।
चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न होने पर अधिष्ठाता प्रशासन प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, चुनाव अधिकारी एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो इला साह, कुलानुशासक डॉ मुकेश सामंत, समस्त संकायाध्यक्षों, पुलिस प्रशासन ने मतदान शांतिपूर्ण ढंग से करने के लिए समय समय निरीक्षण किया।
चुनाव संचालन को लेकर गठित विभिन्न कमेटियों के सदस्यों ने बूथों पर निष्पक्ष मतदान कराया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण मंडल एवं कुलानुशासक मंडल के सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया में सहयोग दिया।

चुनाव प्रभारी प्रो इला साह ने बताया कि परिसर में कुल 2955 वोट पड़े। 47 प्रतिशत मतदान हुआ है। परिसर में 5876 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जिसमें 3536 छात्राएं और 2340 छात्र हैं।
अधिष्ठाता प्रशासन प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट ने छात्रसंघ चुनाव को शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रत्येक बूथ में जाकर व्यवस्थाएं देखीं। और उन्होंने परिसर परिवार, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और मीडिया बंधुओं के सहयोग के लिए आभार जताया।
छात्र संघ चुनाव की आम सभा में विश्वविद्यालय चुनाव प्रभारी डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रो जया उप्रेती (संकायाध्यक्ष,विज्ञान), प्रो सोनू द्विवेदी (संकायाध्यक्ष, दृश्यकला), प्रो जे एस बिष्ट (संकायाध्यक्ष, विधि),,प्रो ए एस अधिकारी (संकायाध्यक्ष,कला), प्रो अनिल कुमार यादव, प्रो एम एम जिन्नाह (संकायाध्यक्ष, वाणिज्य), प्रो जीवन सिंह बिष्ट (संकायाध्यक्ष, विधि), प्रो भीमा मनराल (संकायाध्यक्ष, शिक्षा), प्रो गिरीश साह, प्रो डी के भट्ट, प्रो कौस्तुबानन्द पांडे, प्रो बी सी तिवारी, प्रो ए के पंत, डॉ दीपक, डॉ प्रतिभा फुलोरिया, डॉ गीता खोलिया,डॉ साक्षी तिवारी,डॉ सबीहा नाज, डॉ नीलम, डॉ डी पी यादव, डॉ संदीप कुमार, डॉ कुसुमलता, डॉ पुष्पा वर्मा, डॉ दीपक टम्टा, डॉ दीपक, डॉ बचन लाल , डॉ मनोज बिष्ट, डॉ संजीव आर्या,,डॉ नंदन सिंह बिष्ट, डॉ धनी आर्या, डॉ सुशील कुमार भट्ट,डॉ पीयूष पोखरिया, डॉ बिभाष मिश्र, लियाकत अली,प्रकाश भट्ट, मनीष तिवारी, डॉ देवेंद्र धामी, डॉ नवीन भट्ट, डॉ राम चन्द्र मौर्य, डॉ रिजवाना सिद्धिकी, डॉ श्वेता चनियाल, डॉ शैली, डॉ गौरव कर्नाटक,डॉ ललित जोशी, डॉ एच आर कौशल, डॉ गोकुल देवपा, डॉ मनीष त्रिपाठी, डॉ रवींद्र पाठक,कैलाश छिमवाल,आर एस बगडवाल, भुवन विद्यार्थी, देवेंद्र धामी, नंदन जड़ौत, आनंद सिंह बिष्ट, डॉ, ,संतोष मेर, पूरन कनवाल, कमलेश नेगी, गुलाब राम, पूरन, इंद्र मोहन, भानु प्रताप, आदि ने सहयोग दिया।

इस दौरान प्रो भीमा मनराल,प्रो मधुलता नयाल, प्रो इला बिष्ट
डॉ संजीव आर्या ने संयुक्त रूप से उद्घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.