54 total views
अल्मोड़ा इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एसएसजे परिसर अल्मोड़ा तथा भारतीय इतिहास संकलन समिति के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन प्रातः प्रथम तकनीकी सत्र में कई शोधार्थियों ने अपने शोधपत्र पढ़े। सत्र की अध्यक्षता प्रो. प्रवीण बिष्ट द्वारा की गई। इसके बाद समापन सत्र में मुख्य अतिथि कर्नल रवि पांडे, मुख्य वक्ता संजय जी संजय जी, विशिष्ट अतिथि ताराचंद शाह जी द्वारा सभी शोधार्थियों और शिक्षकों को अपने विचारों से अनुग्रहित किया। सेमिनार का विषय भारत के स्वाधीनता संग्राम में उत्तराखंड का योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत मे प्रो. वी डी एस नेगी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंद्र प्रकाश फुलौरिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. गोकुल देउपा, डॉ रवि कुमार जी, डॉ योगेश मैनाली, डॉ. रविंद्र पाठक, डॉ प्रेमा खाती, डॉ लक्ष्मी वर्मा, डॉ शालिनी पाठक, चंदन जीना, जीवन भट्ट, पूजा, माला, शोधार्थी आशीष पंत, राहुल जोशी, मयंक पंत आदि मौजूद रहे।