26 total views

अल्मोड़ा -26-अक्टूबर आज 14वर्षो से अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में नौकरी पैंशन एवं अन्य सुविधाओं के लेकर धरनारत गुरिल्लों द्वारा गैराड़ गोलज्यू मंदिर में सरकार की बुद्धि की शुद्धि के लिए यज्ञ किया आज गुरिल्लों के धरने की 15 वें वर्ष की शुरुआत कल्याण विष्ट,कल विष्ट,डानू गोलू आदि नामों से सुबिख्यात गैराड़ गोलज्यू जो ग़रीबों की सहायता तथा दीन दुखियों की पुकार सुनते हैं के मंदिर में पूजा अर्चना की तथा अपनी फरियाद लगाई इस अवसर पर गुरिल्लों ने कहा कि बिगत 17वर्षो के आंदोलन के दौरान केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार गुरिल्लों को केवल गुमराह करती रही है, केन्द्र सरकार गुरिल्लों का सत्यापन करने , गुरिल्लों के समायोजन का प्रस्ताव तैयार करवाने के बाद चुप बैठी है तो राज्य सरकार अपने ही शासनाशों का अनुपालन नहीं कर रही है इस बीच उत्तराखंड शासन में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा मुख्यमंत्री जी के साथ उच्चस्तरीय बैठक कराये जाने के आश्वासन पर भी टाला मटोली कर रही है इसलिए गुरिल्लों ने आज डाना गोलज्यू मंदिर में गुहार लगाई है मंदिर तथा आंदोलन को मुकाम तक पहुचाने का संकल्प लेते हुए धरना पूर्ववत जारी रखने की घोषणा की है। आज कार्यक्रम में ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, शिवराज बनौला,खड़क सिंह पिलख्वाल, ललित मोहन सनवाल, प्रेम बल्लभ कांडपाल,विजय जोशी उदय महरा भगवत भोज, भीमराम,बिशन सिंह नेगी, नारायण राम,केवल राम, गोविंद राम,त्रिलोक राम,मोहन राम,उमेदराम,इन्द्रा तिवारी,रेखा आर्या,शांति देबी, कविता शाह,दीपा शाह विशन राम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.