40 total views
अल्मोड़ा -16नवम्बर-आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में एस एस बी स्वयं सेवक कल्याण समिति अल्मोड़ा जनपद के अध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया कि, 18नवम्बर को समिति के बागेश्वर जनपद के गुरिल्लों की जिला स्तरीय बैठक नुमाइश मैदान बागेश्वर में होगी जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नन्द डालाकोटी द्वारा संगठन की गतिविधियों, गुरिल्लों के संबंध में राज्य व केन्द्र स्तर पर चल रही कार्यवाहियों तथा संगठन की भावी रणनीतियों की जानकारी दी जायेगी तथा जनपद के सभी गुरिल्लों से विचार विमर्श कर बागेश्वर में आंदोलन को तेज करने हेतु रणनीति तैयार की जायेगी उन्होंने बागेश्वर जनपद के सभी गुरिल्लों से अनुरोध है वे 18नवम्बर को 11बजे नुमाइश मैदान में पहुचैं ।