33 total views


अल्मोड़ा 21 जुलाई लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू और मोहल्ला पन्याउडियार के निवासियों द्वारा मोहल्ला पन्याउडियार में पड़ रही सीवर लाइन कार्य का निरीक्षण किया गया जिसमें संबंधित विभाग के जेई को भी अवगत कराया और नगरपालिका के अमीन बसंत बल्लभ पांडे भी उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान वहां पर को कई कमियां दिखी।जिसमें पाया गया कि जहां जहां पर सीवर लाइन के चेंबर बन रहे हैं उस क्षेत्र की मिट्टी को सही रूप से हटाया नहीं जा रहा है और जहां पर खेत है वहां पर लोगों के खेतों में ठेकेदार द्वारा मिट्टी फेंक दी जा रही है।सीवर लाइन और चेंबर कार्य में भी कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं दिखाई दे रही है। रास्ते की हालत बहुत खराब हो गई है जिसके लिए नगरपालिका द्वारा इस मार्ग के सुधारीकरण कार्य का भी टेंडर भी लगाया गया है लेकिन इनके कार्य में देरी के कारण रास्ते का सुधारीकरण का कार्य भी सुरु नही हो पा रहा है।इस संबंध में संबंधित जेई को अवगत कराया गया है और मोहल्ले वासियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सोमवार को इसके विषय में संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की जाएगी और उनको इस विषय में पूर्ण जानकारी शिष्टमंडल द्वारा दी जाएगी।आज मौके के निरीक्षण में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू,नगरपालिका के अमीन बसंत बल्लभ पांडे,अमरजीत सिंह भाकुनी,नरपाल सिंह बिष्ट,बी.पी.डंगवाल,जगदीश चंद्र जोशी,जवाहर सिंह बिष्ट,जीवन किरोला,आनंद बल्लभ जोशी,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.