30 total views


अल्मोड़ा राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत, अल्मोड़ा में प्लस अप्रोच फाउंडेशन के सौजन्य से वक्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को बोलने का कौशल अभिव्यक्ति कौशल के विषय में बताया गया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के द्वारा जीवन में किए गए महान् कार्यों से अवगत कराया गया जिसमें प्लस अप्रोच फाउंडेशन से वक्ता के रूप में मैंटर श्री गजेंद्र पाठक उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि उक्त फाउंडेशन का उद्देश्य छात्र छात्राओं को भविष्य में आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान करना, छात्र छात्राओं के अभिव्यक्ति कौशल बोलने के कौशल का विकास करना, उनमें छिपी प्रतिभा को निखारना ही प्रमुख उद्देश्य है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० ललन प्रसाद वर्मा ने कहा कि हमें महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के महान् कृत्यों से सीखते हुए नित नए आयाम स्थापित करने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ० प्रकाश चंद्र जांगी ने गांधी जी के प्रमुख विचारों से अवगत कराया और कहा कि गांधी जी ने कहा था कि पाप से घृणा करो पापी से नहीं और हमें हमेशा सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए।
फाउंडेशन द्वारा इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय शीतलाखेत के सभागार में डॉ० मंजरी जोशी डॉ ० सीमा प्रिया, डॉ० खीमराज जोशी, हेमंत मनराल, नरेंद्र सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.