27 total views

देहरादून:-जनपद देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र से हत्या की दिल दहलाने वाली मामला सामने आ रही है। प्राप्त घटनाक्रम के अनुसार देहरादून डालनवाला थाना क्षेत्र में यू पी पुलिस मे तैनात एक सीओ के बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना देहरादून डालनवाला थाना क्षेत्र घटित हुई। मानसिक रूप से परेशान सीओ के बेटे ने ही अपनी मां को लोहे की रॉड से वार कर मार डाला यह हत्या क्यों हुई इसका पता अभी नही है , हादसे के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ष डालनवाला के बलबीर रोड स्थित जजेज कॉलोनी की भागीरथी एनक्लेव में हुई इस घटना से हर कोई अंचभित है। यहां पर सीओ मलखान सिंह का मकान है। सिंह इस वक्त मुरादाबाद में तैनात हैं। उन्होंने अपनी पत्नी बबीता (55) को फोन किया तो फोन नहीं उठा। उन्होंने पड़ोसियों को फोन किया तो वह भी घर पर कुछ नहीं देख पाए। इसके बाद मलखान सिंह खुद घर पर आ गए। उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो उनके बेटे आदित्य ने दरवाजा खोला। देखा कि बाहर वाले बेडरूम में पत्नी बबीता की खून से लथपथ लाश पड़ी है। आदित्य की भी हाथ की नश काटी हुई थी। मलखान सिंह को समझते देर न लगी कि उनके बेटे ने ही हत्या की है।
मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह बताया कि जिस युवक ने अपनी मां की हत्या की है। उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है, क्योंकि पहले से ही उसकी दवाई चल रही है। अभी इसका पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस कारण से युवक ने अपनी मां की हत्या की। मामले की जांच की जा रही है। आगे की जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर कल रात ऐसा क्या हुआ, जिसकी वजह से युवक ने अपनी मां की ही हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.