30 total views
अल्मोड़ा भमोली तहसील के झालडुगरा गांव मे ग्रामीणों की जमीन पर सौर ऊर्जा प्लान्ट लगा रही कम्पनी के ट्रकों की विना ग्रामीणों की अनुमति के उनके नाप खेतों मे आवाजाही के बिरोघ में ग्रामीणों ने बिरोध ब्यक्त किया है स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों ने अपनी जमीन कम्पनी को लीज पर दी है जबकि अधिकांश लोगों ने जमीन नही दी है, वे इसी आधार पर सौर ऊर्जा प्लान्ट लगाये जाने का विरोध कर रहे है । भनोली तहसील के झांलडुगपा गांव के सेरी तोक में स्थानीय लोगों 500नावी उपजाऊ जमीन है । कम्पनी उनके नाप खेतों मे जबरन टैक्टर व ट्रक ले जा रही है , वे इसका बिरोध कर रहे है सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी गई है ग्रामीण लहातार बिरोध कर रहे है बिरोध करमे वालों मे भूमिया देवका संघर्ष समिति के सतिव कुवर सिंह बग्डनाल , कोषाध्यक्ष मोहन नाथ , ग्राम प्रधान गोविन्द सिंह बग्डवाल गाव के जाहीरदार कुवर सिह , ,जीवन सिंह रावत विनोद जोशी , ळान्ति रावत ,लीला देबी आदि प्रमुख है ।