18 total views
अल्मोड़ा, 25 अक्तूबर 2023
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के सभी 11 विकासखंडों की ग्राम पंचायतों एवं सभी नगर निकायों से मिट्टी एकत्रित की गई। इस मिट्टी को विकासखंडवार तथा निकाय वार कलश में भरकर आज अल्मोड़ा लाई गई । पीआरडी स्वयं सेवकों के माध्यम से इस मिट्टी को देहरादून तथा उसके बाद दिल्ली ले जाया जाएगा। जनपद से एकत्रित हुई इस मिट्टी की कलश यात्रा को आज सांसद अजय टम्टा एवं जिलाधिकारी विनीत तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा सभी पीआरडी स्वयं सेवकों को देहरादून हेतु प्रस्थान की शुभकामनाएं दी । इन सभी स्वयं सेवकों को सांसद अजय टम्टा ने उत्तराखंड के पारंपरिक वस्त्र भी दिए।
जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि 11 ब्लॉक एवं 5 नगर निकायों समेत कुल 16 कलश में मट्टी एकत्रित कर कलश तैयार किए गए तथा इन कलशों के साथ पीआरडी जवानों को देहरादून भेजा गया है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे समेत अन्य उपस्थित रहे।