41 total views
अल्मोड़ा पुलिस को ऑपरेशन RRR के तहत धौलछीना पुलिस की सतर्कता से पिकप में 150 पेटी अवैध शराब के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार किया
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में दिनांक 04/05/2023 को थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में सायंकालीन चेकिंग के दौरान बाड़ेछीना तिराहे पर वाहन संख्या UK07CB 6264 पिकप को रोककर चैक किया गया,चालक प्रमोद कुमार के कब्जे से 150 पेटी अवैध देशी शराब गुलाब मार्का बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया ।
मामले में थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि अभियुक्त शराब को अल्मोड़ा से तोली की ओर ले जा रहा था, जो चेकिंग के दौरान पकड़ मे आया।
गिरफ्तार अभियुक्त–
प्रमोद कुमार उम्र 37 वर्ष पुत्र स्व0 नारायण राम निवासी- ग्राम चनौली पो0 बाड़ेछीना अल्मोड़ा। अभियुक्त स 150 पेटी अवैध देशी शराब जिसकी
कीमत- 7,20,000 रु0रूपये है पकड़ी गई
पुलिस टीम़मे थानाध्यक्ष सुशील कुमार थाना धौलछीना कानि0 दिनेश पपौला कानि0 धनी राम ।हे0का0 सुरेन्द्र सिंह नेगी शामिल रहे ।