40 total views

महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष रीता दुर्ग पाल ने कहा की फौजी घर से बाहर है कर देश की रक्षा में तैनात रहते हैं और उनके इस तैनाती के फल स्वरुप ही हम देश के भीतर सुरक्षित रहते हैं अतः हमारे सैनिक ही वास्तविक रक्षाबंधन के हकदार है उन्होंने कहा की फौजी भाइयों को राखी बांधते हुए उन्हें अपार हर्ष हो रहा है इस अवसर पर फौजी भाइयों ने भी आपने इन बहनों के प्रति सम्मान व्यक्त किया पहले कल्याण समिति की बहनों ने फौजी भाइयों की आरती उतारी तथा उन्हें तिलक लगाया मिष्ठान खिलाया और उनके हाथों में रक्षा सूत्र बांधे ,।

अल्मोड़ा महिला कल्याण समिति ने आज केंट परिसर में फौजी भाइयों को राखियावादी बहनों से राखियां पहनकर फौजी भाई बहुत खुश नजर आए महिला कल्याण समिति द्वारा यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जाता है समिति द्वारा बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के लिए भी राखियां भेजी गई।

इस अवसर पर राजपूत रेजीमेंट के सभी अधिकारियों एवं जवानों को राखी बांधी गई महिलाओं ने उनके दीध्र जीवन की कामना की और उन्हें अनेकों अनेक आशीर्वाद दिए अध्यक्ष अध्यक्ष रीता दुर्गा पाल ने सभी का स्वागत किया एवं उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय ने संचालन किया महिलाओं ने कहा आज हमारा देश आप सब की वजह से सुरक्षित है आप अपने घरों से इतनी दूर देश की सेवा के लिए आए हैं आपका उज्जवल भविष्य हो एवं आप दीर्घायु रहें
कार्यक्रम में महिला कल्याण संस्था की उपाध्यक्ष चंद्रा अग्रवाल सचिव पुष्पा सती दीपा सतीश जोशी राधिका जोशी ममता चौहान अनुराधा अग्रवाल अनीता रावत आशा कर्नाटक आदिति अग्रवाल पांडे दीपा जोशी सरला बिष्ट रेखा चौहान मीनू दुर्गापाल कमला दुर्गापाल हेमा दुर्गा पाल कंचन दुर्गापाल हेमा बाजू दुर्गापाल आरती शाह एवं पूनम आदि ने सभी जवानों को राखी बांधी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर डा जे सी दुर्हापाल भी उपस्थित थे ।
