29 total views
अल्मोड़ा 19 जुलाई, 2023 – जिला प्रबन्धक उत्तराखण्ड बहुउददेशीय वित्त एवं विकास निगम अल्मोड़ा आराधना त्रिपाठी ने बताया कि उत्तराखण्ड बहुउददेशीय वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित शिल्पीग्राम योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण स्वंय सेवीसंस्था के माध्यम से दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण जनपद अल्मोड़ा के विकासखण्डों ताकुला, हवालबाग, द्वाराहाट, भैसियाछाना, ताड़ीखेत, भिकियासैंण, धौलादेवी, लमगड़ा, स्याल्दे में दिया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इच्छुक सेवीसंस्था (एन0जी0ओ0) जो प्रशिक्षण कराने में कुशल हो वे अपनी संस्था का विवरण दिनॉंक 20 जुलाई, 2023 तक जिला प्रबन्धक उत्तराखण्ड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम विकास भवन कमरा न0 411 अल्मोड़ा में जमा कर सकते है।