20 total views

अल्मोड़ा नगर के पास ही सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परिसर में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से नगर मे हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

सूचना के अनुसार एस एस जे के कुलपति कार्यालय से कुछ दूरी पर पुरानी पानी की टंकी के पास लोगों ने एक युवक शव पड़ा देखा। लोगों ने डायल 112 में इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची।
मृतक की शिनाख्त विनोद चौहान (32) पुत्र भुवन चौहान, निवासी अथरबाड़ी, पांडेखोला के रूप में हुई है। एस एसआई, एस.सी कापड़ी ने बताया कि मृतक नशे का आदी था। युवक के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है। मौत के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सके है। पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह मालूम चल पाएगी।इधर, लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह ‘मोनू’ भी सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे। साह ने बताया की मृतक अथरबाड़ी में अपने ननिहाल में मां के साथ रहता था। बीते दो-तीन दिनों से वह घर नहीं आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.