51 total views
अल्मोड़ा डे केयर संस्था अल्मोड़ा की साप्ताहिक बैठक नगर पालिका सभागार में आज 4 बजे आयोजित हुई । बैठक मैं शहर में बन्दरों के आतंक पर गम्भीर चिंता व्यक्त की गई सभी उपस्थित बरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि बच्चों तथा वरिष्ठ नागरिकों को बहुत ही परेशानी हो रही है बरिष्ठ नागरिक तथा बच्चों को बाहर निकलना दूभर हो रहा है। बैठक में यह बात सामने आई कि जिला चिकित्सालय में तैनात ई इन टी चिकित्सक द्वारा अनावश्यक रूप से सीटी सक्रीन तथा बाहर से टैस्ट कराये जा रहे हैं जिससे जनता परेशान है इस सम्बन्ध में शीध्र सी एम एस से मिलने का निणर्य लिया गयाबैठक में पेयजल मूल्य पर हर साल बृद्धि की जा रही है जिस तरह से जल मूल्य बृद्धि की जा हर चार साल में मूल्य बृद्धि दोगुना हो रही है इस सम्बन्ध मे पहले भीडेकेयर संस्था द्वारा शासन को लिखा जाता रहा है। परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है तथा नालियों में डाले गये पाईप लाईन्स पर भी चिन्ता पर व्यक्त की गई
बैठक में गोकुल सिह रावत डा अरुण पंत श्री मथुरा दत मिश्रा डा जे सी दुर्गा पाल आनन्द सिहं बगडवाल आनन्द बल्लभ लोहनी सुनयना मेहरा आनन्द सिह ऐरी
चन्द्र मणी भट्ट गिरीश चन्द्र जोशी सुश्री पुष्पा कैड़ा सुश्री सुनयना मेहरा गजेन्द्र सिह नेगी मथुरा दत मिश्रा लक्ष्मण सिंह ऐठानी तारा चन्द्र साह श्री रमा भट्ट श्री मती रीता दुर्गा पाल सुनैना मेहरा श्रीमती इन्दिरा लोहनी श्रीमती आशा कर्नाटक सुश्री रमा भट्ट आदि उपस्थित बैठक के अंत में मा बिधायक श्री मनोज तिवारी जी की पूज्यनीय माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करते दो मिनट का मौन रख कर मृतक आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की गई बैठक की अध्यक्षता हेमचन्द्र जोशी एवं संचालन एम सी काण्ड पाल ने की।