28 total views

बागेश्वर जनपद मे बाघ के आतंक के चलते सुरक्षा की दृष्ठि से जमपद की दिलाधिकापी अनुराधा पौल ने गरुड़ तहसील के अधीन राजकीय इण्टर कॉलेज अमस्यारी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमस्यारी में 30 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है। बिदित है कि पिछले 24 अगस्त को गुलदार ने स्कूली छात्राओं पर हमला कर दिया था , इसके बाद फैली दहशत के कारण छात्र—छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गुलदार को तुरन्त पकड़ कर लोगों को राहत दी जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published.