139 total views


अल्मोड़ा 30 सितम्बर, जनपद अल्मोड़ा में विद्यालयी सुरक्षा प्रोग्राम (School Safety Program) के तहत 15वी वाहिनी एन0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं/अध्यापकों को आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य करने के सम्बन्ध मेें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जनपद अल्मोड़ा आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील है, जिसके तहत जिला प्रशासन की देख-रेख में दिनांक 15 सितम्बर, 2022 से दिनांक 13 अक्टूबर, 2022 तक जिले के विभिन्न स्कूलांे में जाकर टीम द्वारा आपदा से निपटने के गुर विद्यार्थियांे को सिखाने का कार्य किया जा रहा है। एन0डी0आर0एफ0 इंस्पेक्टर प्रकाश चन्द्र पाण्डे, द्वारा बताया कि वर्तमान तक 09 विद्यालयों में छात्र-छात्राओं/अध्यापकों को विभिन्न तरह की आपदाओं से सम्बन्धित एवं विस्तृत महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। टीम द्वारा भूस्खलन, भूकम्प से बचाव, प्राथमिक उपचार, बाढ, रोप रेस्क्यू, इम्प्रोवाइज स्टेªचर, आग एवं इनसे बचने के उपाय बताये गयें। जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि एन0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। टीम में सहायक सेनानी अजय पन्त व उनकी टीम के साथ जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, अल्मोड़ा के मास्टर टेªनर (खोज-बचाव) आलोक वर्मा के साथ मिलकर सहयोग एवं आपदा से सम्बन्धित जानकारिया व प्रशिक्षण प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.