36 total views
अल्मोड़ा काफलीखान। विकास खंड धौलादेवी के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय
में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान और स्कूल सेफ्टी पर छह दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण में स्कूल सेफ्टी के बारे मे मास्टर ट्रेलनर द्वारा शिक्षकों को बताया गया। शिक्षण में मास्टर ट्रेलनर द्वारा शिक्षकों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रशिक्षण का लाभ बच्चों तक अवश्य पहुंचना चाहिए। बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के महत्व को समझाते हुए उन्होंने कहा कि इससे बच्चा न केवल विद्यालय वरन दैनिक जीवन में निपुणता प्राप्त करेगा । डाइट अल्मोड़ा के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं एफ एल एन कार्यक्रम समन्वयक हेम जोशी द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर प्रतिभागियों से चर्चा की कार्यक्रम समन्वयक विकासखंड धौलादेवी दिनेश चंद्र आर्य ने बताया निपुण भारत का उद्देश्य 2026 तक प्रत्येक विद्यालय के बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या से जोड़ना है। कार्यशाला में संदर्भदाता के. सी. पाण्डेय, अमरसिंह राना, महेश सिंह राना ,बिहारी लाल , हेम चन्द्र भट्ट, दीपक कुमार, जितेन्द्र तिवारी व अभिषेक कुमार ने भी प्रतिभागियों के साथ चर्चा परिचर्चा गतिविधियों का उल्लेख किया ।
कार्यशाला में जिला एफ एल एन समन्वयक अल्मोड़ा हेम चन्द्र जोशी, बी. सी. पाण्डेय व प्रशिक्षण के राज्य समन्वयक देहरादून से आए योगेन्द्र सिंह नेगी , संदीप व सम्पर्क फाउंडेशन के संदीप द्वारा विकासखंड धौलादेवी में प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया गया। सभी अनुश्रवण कत्
र्ताओ द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।
प्रशिक्षण में 85 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान स.अ. ईश्वर सिंह व प्रकाश चन्द्र द्वारा संगीतमय वातावरण तैयार किया। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा. शि.)/ खण्ड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी द्वारा सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण की रूपरेखा विद्यालयों मे लागू करने को कहा ।बीईओ धौलादेवी ने सभी एमटी व शिक्षकों , ब्लाक कार्यक्रम समन्वयको को प्रशिक्षण सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए धन्यवाद किया । समापन के अवसर पर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए।