59 total views
अल्मोड़ा 1अक्टुबर प्लस अप्रोच फाउंडेशन द्वारा शारदा पब्लिक स्कूल व रेड क्रॉस के सहयोग से दो दिनी शतरंज प्रतियोगिता का समापन शारदा स्कूल मे सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता मे जज की की भूमिका ,रवी शंकर मिश्रा -सी ओ एन सी सी, मनोज कांडपाल बार एसोसियेशन के अध्यक्ष व शारदा के स्कूल के संचालक शेखर् लखचौरा- सामाज सेवी डॉ जे सी दुर्गापाल – प्रधानाध्यापक विनीता लखचौरा- आयोजक मनोज सनवाल ने किया प्रतियोगिता संयोजक संतोष ने किया तथा संचालन पुष्पा उप्रेती ने किया इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार बितरित किये गये विजेताओं में बालक वर्ग सोम्य पटियाल शारदा स्कूल प्रथम , हर्ष शर्मा द्वितीय शारदा स्कूल , तृतीय दिव्यांकर वीर शिवा स्कूल से बिजेता रहे ।
वालिका वर्ग मे वर्णिका भोज, वर्णिका डालाकोटी, वैष्णवी उप्रेती तीनो शारदा पव्लिक स्कूल से विजेता रहे नैस्ट खिलाड़ी का खिताब सिरंजनी विष्ट (बालिका,) देवाशीस साह ,(बालक) शामिल रहे ।