94 total views

अल्मोड़ा, 24 दिसंबर जनपद में जिला प्रशासन के द्वारा “सरकार जनता के द्वार” के तहत विभिन्न क्षेत्रों, तहसीलों, बहुउद्देशीय शिविरों, ग्राम स्तर पर जनसुनवाइयों, तथा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ एवं सेवाएं दी जा रही हैं। इस कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी वंदना द्वारा माह अगस्त 2021 से चौबीस दिसंबर 2022 तक 86 क्षेत्रों का भ्रमण, तहसील दिवस/बहुउद्देशीय शिविरों तथा स्थलीय निरीक्षण किया गया। इन क्षेत्रीय भ्रमण एवं निरीक्षण के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा सरकारी योजनाओं के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया साथ ही ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें कर जन सुनवाई की गई तथा समस्याओं का समाधान किया गया। इसके अलावा माह अप्रैल 2022 से वर्तमान तिथि तक उक्त कार्यक्रम के तहत मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा, जिला विकास अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 262 जनसुनवाई/जन चौपाल तथा क्षेत्र भ्रमण आयोजित किए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि इस क्रम में जनपद की 95 न्यायपंचायतों के लिए 43 नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं, जिनके द्वारा उक्त न्यायपंचायतो की 473 ग्राम पंचायतों में निरंतर क्षेत्र भ्रमण किए जा रहे हैं तथा ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ जनसुनवाई कर समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों से पत्राचार करके समस्याओं को निस्तारित किया जा रहा है । साथ ही सभी नोडल अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर यह भी देखा जा रहा है कि जनता को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का उचित लाभ मिल रहा है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.