32 total views
अल्मोड़ा शारदा पब्लिक स्कूल में आज स्कूल द्वारा होली गायन का आयोजन किया गया इसमें बच्चों द्वारा विवेक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें होली के गीत नृत्य सॉन्ग आदि कार्यक्रम आयोजित हुवे इस अवसर पर नगर के गण्यमान्य नागरिक , अभिवाहक , अधिवक्तागण व नागरिक मौजूद थे विद्यालय की प्रधानाचार्या विनिता लखचौरा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ते है । यह विद्यालय की एक सामान्य गतिविधि है ।