17 total views
देहरादून नन्दा गौरा योजना में हरिद्वार जनपद में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद मंत्री रेखा आर्या ने जांच के आदेश दिए हैं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने हरिद्वार में इस फर्जी वाड़े का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं पता चला है कि हरिद्वार जनपद में गलत तरीके से अधिकारियों कर्मचारियों ने अपात्र व्यक्तियों को इस योजना में लाभान्वित किया है ,कई अपात्र व्यक्तियों की आय प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ की गई है। रेखा आर्य ने कहा है ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अपेक्षित है 2022 -23 मे नंदा गौरा योजना के लिए जन्म के आधार पर लाभ के लिये दिए गए 1328आवेदन पत्रों मे सें 70आवेदन तथा व 12 वीं उत्तीर्ण के आधार पर जमा 4178 आवेदनों मे से 123 आवेदनों मे फर्जी वाड़ा हुवा इस प्रकार कुल 192 आय प्रमाण पत्रों में छेडछाड हुई है । इन 193 आवेदनों को सी डी ओं हरिद्वार द्वारा निरस्त कर दिया गया है । यह इस बात का प्रमाण है कि अपात्र लोग पात्र लोगों का हक छीन रहे है , जो कि गंम्भीर मामला है । मन्त्री रेखा आर्या ने कहा है कि प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय ।
