28 total views
अल्मोड़ा 15मार्च जिला रोजगार सृजन केन्द्र के तत्वाधान मे आज अल्मोड़ा आर्य समाज मे रोजगार सृजन संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर केन्द्र के संयोजक डा .सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि कि एक दौर था जब आर्य समाज ने देश मे आजादी के सूत्र ही नही सूत्रधार भी दिये और आर्य समाज के पुरुषार्थ 15 अगस्त 1957में हमारा देश आजाद हुवा , देश जब आजाद हुवा तो उस समय विश्व ब्यापार में भारत का योगदान 34%था तब विश्व अर्थब्यवस्था मे भारत की बड़ी भूमिका थी, उस समय हमारे गांव -गांव में स्वालम्बन व कारीगरी मे दक्षता थी , भारत को इस उद्धयमिता से दूर करने के लिये अंग्रेजों ने सरकारी रोजगार का तरीका फैलाया , आज देश मे स्वरोजगार समाप्त हो गया तथा लोगों की उम्मीदें सरकारी रोजगार पर टिक गई है । भारत की इस समय विश्व ब्यापार मे 4% हिस्सेदारी हुई है , जबकि गुलाम भारत मे भी यह दर 34% से काफी गिरी हुई है ,। स्वरोजगार के अभाव में युवाओं का इस समय सारा ध्यान सरकारी रोजगार पर लगा है जबकि सरकारी रोजगार में अवसर अत्यधिक सिमित है , सरकारी रोजगार ने लोगों को पलायन के लिये भी बाध्य कर दिया है , तथा बुजुर्गों की सेवा के लिये उनकी सन्तानें उनके पास नही है, युवा खुद अपना काम करने के बजाय दस हजार की नौकरी के लिये अपना घर व गांव छोड रहे है ,। स्वालम्बन भारत अभियान इस कमी को दूर करेगा । इस कार्यक्रम का संचालन आर्य समाज के मन्त्री दयाकृष्ण काण्ड़पाल ने किया तथा अध्यक्षता एड़ संजय अग्रवाल ने की , इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे लोगों ने भागीदारी की ।