107 total views

अल्मोड़ा, 08 दिसंबर जिला सैनिक एवं कल्याण पुर्नवास अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार (अ0प्रा0) ने बताया कि भारत एवं पाकिस्तान के बीच माह दिसम्बर, 1971 में (पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश) लड़ाई लड़ी गई थी। उन्होंने बताया कि भारतीय फौज ने 14 दिनों के भीषण युद्व के दौरान पाकिस्तानी फौज को पराजित किया। इस अभियान में कई वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी। भारतीय सेना के अदम्य साहस एवं वीरता के लिए पूरे देश में 16 दिसम्बर को विजय दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि जनपद अल्मोड़ा में विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक छावनी क्षेत्र (ईदगाह के समीप) में प्रातः 10ः30 बजे से शहीदों को श्रद्वांजली देने का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने जनपद के सभी लोगों से उपस्थित रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.