20 total views

देश के औद्यौगिक विकाॊ मे अपना योगदान देने वाले सहारा समुह के प्रमुख सुब्रत राय के निधन से उनके हजारों शुभ चिन्तक व सहारा समुह के निवेशकों ने गहरा शोक ब्यक्त किया है , सुब्रत राय सहारा ने देश मे लघू जमा पूंजी के बल पर विशाल औद्योगिक समुह स्थापित किया एक समय मे तो यह समुह दउत्तरप्रदेश मे लाखो युवाओं को रोजगार देने वाला समुह था आज भी देश मे सबसे बड़ा रोजगार देने वाला समुह होता किन्तु सुप्रिम कोर्ट के आदेश पर यह समुह बित्तीय संस्थाओं को नियन्त्रित करने वाली संस्था सेवी की निगरानी मे आने के बाद समुह के बित्तीय संस्थान अपने कारोबार को नियमित नही रख सके ।

सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन बिमारी मे उपचार के दौरान मंगलवार को मुम्मई में हुवा वह 75 साल के थे।उनका पार्थिव शरीर बुधवार को लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।सुब्रत रॉय सहारा का जन्म 10 जून 1948 को हुआ था. वे भारत के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर थे ।उन्हें देशभर में ‘सहाराश्री’ के नाम से भी जाना जाता था। उनके निधन पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गहरा दुख बक्त करते हुवे इसे उत्तर प्रदेश की एक बड़ी क्षति करार दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.