39 total views
जनपद अल्मोड़ा में परिवहन विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें अल्मोड़ा और रानीखेत क्षेत्र के अंतर्गत नियम विरुद्ध 32 वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई की गई । प्रवर्तन कार्रवाई ओवरलोडिंग,ओवरस्पीडिंग, सीट बेल्ट, हेलमेट, कर और अन्य परमिट शर्तों आदि के अभियोग में की गई। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में 11 वाहनों मे प्रेशर होर्न संचालित होने पर भी प्रवर्तन कार्रवाई की गई ।
चेकिंग अभियान अल्मोड़ा -रानीखेत, अल्मोड़ा -हल्द्वानी, रानीखेत- द्वाराहाट- खैरना मार्गो पर संचालित किया गया। भविष्य में भी वाहनों में प्रेशर हॉर्न , मल्टीटोन हॉर्न लगे होने पर प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी।
चेकिंग अभियान में परिवहन कर अधिकारी श्री अखिलेश कुमार, श्री पवन कुमार प्रवर्तन पर्यवेक्षक श्री जितेंद्र कुमार, मनदीप देव, मोनी सिंह, घनश्याम व विपिन बिलवाल आदि सम्मिलित रहे।