32 total views

कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा

अल्मोड़ा सोने की माला लूटने वाले अभियुक्त पुलिस   माला सहित  गिरफ्तार किया -10.जुलाई 2023 को वादी मनीष सिंह चम्याल अपनी ताई जी को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा लाये थे*, ताई जी को एक्स रे हेतु ले जाने के दौरान उनके गले की सोने की हार वादी के हाथ से कोई अज्ञात चोर छीन कर भाग गया था। जिस सम्बन्ध में *कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर पंजीकृत* की गई थी। *श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा मामले का संज्ञान लेकर अपराध की गंभीरता के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को घटना का खुलासा कर संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार* द्वारा घटना के अनावरण व संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु *एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया*। पुलिस टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात अभियुक्त की तलाश हेतु जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के आस-पास व नगर के लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहनता से अवलोकन कर ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्त तारा सिंह निवासी क्वेराली, रानीखेत अल्मोड़ा को दिनांक- 14.07.2023 को नगर के टैक्सी स्टेण्ड के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटा हुआ सोने की माला (हार) बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त
तारा सिंह उम्र 44 वर्ष पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम क्वेराली, पो० क्याला, रानीखेत, जिला अल्मोड़ा
बरामदगी
01 अदद सोने की माला (पीली धातू का हार)

कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम
1- एसएसआई सतीश चन्द्र कापडी
2- एसआई कृष्ण कुमार
3- हे0का0 सतीश चन्द्र
4- कानि0 खुशाल राम
5- कानि0 केशव भौत

Leave a Reply

Your email address will not be published.