32 total views
आज का दिन ने पुन: एक बार फिर हादसों को अपने नाम दर्ज करा दिया । रविवार को कोटद्वार, जोशीमठ और विकासनगर में हादसे हुवे प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार की रात को कोटद्वार के नैनीडांडा नैनीडांडा से रामनगर की ओर जा रहा एक ट्रक शंकरपुर के समीप 200 मीटर नीचे खाई पर गिर गया गया इस घटना में ट्रक चालक उमेश उर्फ बंटी पुत्र मनमोहन निवासी ग्राम कांडानाला (रिखणीखाल) जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल पता ग्राम पीरुमदारा, थाना रामनगर, जनपद नैनीताल की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक में कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था।
दूसरी दुर्घटना चमोली जिले के जोशीमठ में तपोवन रैणी मोटर मार्ग पर हुआ। यहां बाइक की ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तीसरा हादसा देहरादून जिले में विकासनगर के चकराता प्रखंड से जुड़े सीमांत कितरोली-डाडुवा मोटर मार्ग पर लाम्णाधार के पास हुआ। यहां एक यूटिलिटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में वाहन सवार दीनू पुत्र चेतू (23) निवासी कितरोली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वाहन चालक रमेश ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना से राजस्व उपनिरीक्षक देवेंद्र रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। वाहन के खाई में पलटने से उसके परखच्चे उड़ गए। इन हादसों से मृतको के परिजनों मे कोहराम मचा है । गढवाल के विविध इलाकें से दुर्घटनाओं के काफी समाचार प्राप्त हो रहे है । सड़क सुरक्षा समित को इस पर कड़ा रूख अपनाकर जागृति व निरोधात्मक उपाय करने चाहिये ।