150 total views

अल्मोड़ा, 13 दिसंबर 2022, जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पाला सीजन को मद्देनजर रखते हुए सभी चयनित पालग्रस्त सड़कों में पाला क्षेत्रों के दोनो और सावधानी वाले संकेत बोर्ड लगाए जाएं। जिलाधिकारी ने वाहनों की सघन रात्रि चेकिंग करने को भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही नशे में गाड़ी चलाना, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना, ओवर स्पीडिंग तथा ओवर लोडिंग के चालान को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने शादियों के लिए इस्तेमाल हो रहे वाहनों की भी सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए।
यहां जिलाधिकारी ने सड़कों के गड्ढा मुक्त करने के लिए किए गए कार्यों का संबंधित अधिशाषी अभियंता को निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बैठक में आरटीओ गुरदेव सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.