26 total views
अल्मोड़ा 4,अप्रैल .2023 को थाना दन्या पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UA- 01 B- 8254 मोटर साईकिल को चैक करने पर बाईक चालक भुवन राम निवासी मनी आगर, थाना धौलछीना, जनपद अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया, चालक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में मेडिकल परीक्षण कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई जिस पर वाहन चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन मो0सा0 की सीज किया गया।