74 total views

उत्तराखण्ड़ के पहाड़ो मे घातक नशा  स्मैक के छोटे -छोटे कारोबारी तो लगातार पुलिस की गिरफ्त मे आ रहे है पर बडे तस्करों की गर्दन तक पुलिस के हाथ नहीं पहुच पा रहे है पुलिस का खबरिया तन्त्र अब तक यह पता नही लगा पा रहा है कि इस नशेके कापोबार रा सूत्रधार आखिर कौन है यद्यपि पुलिस के जबान लगातार किटकन दार नशेके कारोबारियो  पर नजर  बनाये हुवे है , व पकड़े भी जा रहे है अल्मोड़ा , मैनीताल पिथौरागढ व बागेश्वर मे नशे के कई  छोटे कारोबारी पुलुस की  गिरफ्त मे तो आ रहे है पर सीघ्र ही जमानत पर छूटकर फिर से ये शौदागल बेखौफ होकर इस काम में जुट जाते  है । इस अबैध कारोबार का असर बैद्ध रूप से शराब के कारोबारियों पर भी पडॉ रगा है अब नई पीढी इस स्मैक रूपी   घातक नशे की गिरफ्त मे आ रही है

आज ही रविवार की सुबह पुलिस व एसओजी की टीम गश्त पर थी। करीब आठ बजे चेकिंग के दौरान बिलौना स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास उन्हें एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में दिखा। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह भागने की कोशिश करने लगा। तलाशी लेने पर उसके पास 2.44 ग्राम स्मैक बरामद हुई। नाबालिग युवक के खिलाफ पुलिस अब कानूनी कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.