46 total views

बागेश्वर अल्मोड़ा मैग्नेसाइट कम्पनी में प्रबंधन व कर्मचारी यूनियन के बीच विवाद उत्पनिन हो गया है ।इस विवाद को देखते हुवे जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक सुरेश गड़िया व जिलाधिकारी अनुराधा पाल मैग्नेसाइट पहुंचे। यहा पहुंच कर उन्होंनें दोनों पक्षों से मुलाकात करने के बाद कहा कि सभी मामलो की जांच 15 दिन के भीतर कर दी जाएगी,। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैग्नेसाइट कम्पनी व मजदूर यूनियनों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर पिछले दिनों यूनियन के कर्मचीरी डीएम से मिलेयही नही उन्होंने फैक्ट्री में प्रदर्शन भी किया। मजदूरों ने मार्च से मई 2023 तक देनदारी, पीएफ, ग्रेच्युटी फंड देनदारी, समूह बीमा के जमा पैसे की स्थिति, बैंक का बकाया, पूर्व कर्मचारियों की देनदारी को लेकर प्रबंधन से जानकारी मांगी। साथ ही झिरौली के ग्रामीणों की नाम भूमि पर किए जा रहे खनन का मुआवजा देने, की भी मांग की साथ ही यह भी मांग की कि सभी परिवारों का पुनर्वास कराया जाय , पूर्व में हुवे समझौके के अनुसार 70 प्रतिशत ग्राम वासियों को रोजगार दिलाए जाने वाले समझौके पर अमल करने की मांग कीहै ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.