32 total views
अल्मोडा रेड क्रॉस दिवस पर अल्मोड़ा रेड क्रॉस समिति द्वारा रक्तदान का आयोजन किया जिसमें आई टी बी पी के स्टाफ द्वारा रक्त दान किया गया रेडक्रोस सोसायटीज के चेयरमैन मनोज सनवाल ने कमांडेंट अनिल बिष्ट जी व आई टी बी पी का धन्यवाद किया , इस अवसर पर समिति द्वारा कर्बला लेप्रोसी अस्पताल में रोगियों को फल व मिस्ठान बितरित किया ,इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज सनवाल उपाध्यक्ष विनीत बिष्ट कोषाध्यक्ष आशीष वर्मा आनंद बागडवाल डा .रतन साही डा. जे सी दुर्गापाल ,किसन गुररानी ,मोहन कांडपाल ,संदीप नयाल ,हीरा कनवाल आदि मौजूद रहे
रेड क्रॉस समिति अल्मोड़ा द्वारा कोविड़ की एक बार फिर दस्तक देने पर लोगो से अपील की गई ,तथा कहा गया कि वे लापरवाही ना करे,” दो गज की, दूरी मास्क है जरूरी ।मास्क के प्रति लोगों को जागरूक किया गया , इस अवसर पर अस्पताल व चौक बाजार में जागरूक अभियान चलाया व सभी चिकित्सकों से भी सहयोग के लिए कहा गया कि वे बिना मास्कके लोगों को ना देखे ,इस अवसर पर चेयरमैन मनोज सनवाल डा. जे सी दुर्गापाल आशीष वर्मा, गीरीश धवन, दीप जोशी,शंकर भट ,संदीप नयाल ,रमेश थापा आदि लोग मौजूद थे।