32 total views

आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत नगर के वरिष्ठ नागरिकों, होटल व्यवसायियों, व्यापार मण्डल व टैक्सी मालिकों/संचालकों के साथ शांति/कानून एवं यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा,हुई

संगोष्ठी में बैंक प्रबंधकों को बैंकों में सुरक्षा के सम्बन्ध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये बैठक सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा की अध्यक्षता में कोतवाली रानीखेत में तहसीलदार रानीखेत व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हेमचन्द्र पंत की उपस्थिति में नगर के वरिष्ठ नागरिकों, होटल व्यवसायियों,व्यापार मंडल सदस्यों, स्थानीय टैक्सी मालिकों/चालकों एवं थाना क्षेत्र के बैंक प्रबंधकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी गोष्ठी में उपस्थित बैंक प्रबंधकों को बैंकों की सुरक्षा के दृष्टिगत निर्धारित मानकों के अनुसार सुरक्षा इंतजाम करने तथा रात्रि में बैंकों में सुरक्षा गार्ड नियुक्त किए जाने एवं उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त गोष्ठी में उपस्थित जनों से आगामी दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्वक मनाए जाने की अपील की गयी तथा नगर में सुव्यवस्थित यातायात हेतु पूर्व वर्षो की भांति दीपावली पर्व के दौरान 10.नवम्बर .2023 से 12.नवम्बर 2023 तक चेन लगाकर समस्त प्रकार के वाहनों के रानीखेत बाजार क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगाए जाने हेतु चैन लगाने के संबंध में समय निर्धारित किया गया सभी के द्वारा इस दौरान प्रातः 10:00 बजे से साय- 7:00 बजे तक चैन लगाए जाने में सहमति व्यक्ति की गई है तथा आगामी त्योहारों को पूर्व की भांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाएं जाने में सहमति दी, इस दौरान उपस्थित पटाखा व्यवसायियों को निर्देशित किया गया कि वह अपनी आतिशबाजी की दुकानों को निर्धारित स्थान पर ही लगायगें तथा अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत दुकानों में अग्निशामक उपकरण भी उपलब्ध रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.