100 total views

दिल्ली एस ए सी पर झड़प की खबरों के बाद रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हमारी सेनाएं ने चीव को पीछे हटने के लिये मजबूर किया । अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन कै सैनिकों के बीच झड़प का मसला आज संसद में भी गूंजा और विपक्ष ने इस घटना पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया। इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग झड़प को लेकर लोकसभा में बयान दिया। उन्होंने लोक सभा मे बताया कि चीन ने एलएसी की स्थिति को बदलने की कोशिश की, जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। हमारे किसी सैनिक की मौत नही हुई, चीन को पीछे धकेला गया। भारत-चीन सेना के बीच हुई झड़प के मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में जवाब देते हुए कहा कि भारतीय सेना ने बहादुरी दिखाते हुए चीन के सैनिकों को यथास्थिति बदलने से रोका। कुछ ही देर में हमारे सैनिकों ने चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया। हमारे किसी भी सैनिक की न तो मृत्यु हुई है, न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है। अधिकारियों के दखल के बाद पीएलए सैनिक वापस लौट गए। 11 दिसंबर को भारत के स्थानीय सैन्य अधिकारी ने पीएलए के अधिकारी के साथ बैठक की और इस घटना पर चर्चा की। उन्हें सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए कहा गया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इस सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सेनाएं भारत की अखंडता के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके खिलाफ कोई भी प्रयास को रोकने के लिए तत्पर हैं। मुझे विश्वास है कि यह सदन भारत की सेना को समर्थन देगा और उसकी क्षमता और पराक्रम का अभिनंदन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.