29 total views
नैनीताल पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने आज जनपद के विभिन्न स्पा सेंटरों व होटलों का औचक निरीक्षण किया व दबिशें दीं। छापे मे अनियमितता पाये जाने पर 13 स्पा सेंटरों को न बंद करने के लिये डीएम नैनीताल को रिपोर्ट प्रेषित की गई। पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ईकाइ ने स्पा सेंटरों व होटलों में की ताबड़तोड़ चेकिंग की। जिन सेन्टरों मे अनियमितता पाई गई वगा 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान हुए। साथ ही 13 स्पा सेंटरों का संचालन बंद कराये जाने हेतु डीएम नैनीताल को रिपोर्ट भेजी गई।यह कार्यवाही एसएसपी नैनीताल की महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश के क्रम मे की गई । आदेश के अनुक्रम में आज एसआई दीपा भट्ट, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के नेतृत्व में मय टीम के द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेंटरों में दबिशें व तलाशी के दौरान उपयुक्त कार्यवाही की गई।जांच में अरमान पुत्र रईस मियां रेलवे तिराहा काठगोदाम नैनीताल, टूरिस्ट होम गेस्ट हाउस, हिमांशु पुत्र प्रेमराम निवासी अलंकार होटल केमू स्टेशन हल्द्वानी में चेकिंग की गयी तो उपरोक्त गेस्ट हाउस/होटल में अपूर्ण प्रविष्टि पायी गई। कर्मचारियों द्वारा पहचान पत्र एवं सत्यापन संबंधी विवरण प्रस्तुत नहीं किए गए। ग्राहक रजिस्टर में डिटेल कोड अंकित नहीं थे।जिस कारण उपरोक्त गेस्ट हाउस/होटल में अनियमितता पाये जाने पर 05—05 हजार रुपये के 02 नगद चालान किये गये। पुलिस टीम द्वारा कुल 05 स्पा व 13 होटलों होटलों की चेकिंग की गयी। नैनीताल जिले में संचालित 13 स्पा सेंटरों का संचालन बंद कराये जाने हेतु जिलाधिकारी के समक्ष रिर्पोट प्रेषित की गयी है।