40 total views
गोपेश्वर -24जुलाई 23जून को अल्मोड़ा से चली गुरिल्ला जनजागरण रथ यात्रा आज यहां पहुंची प्रातः गोपीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना अर्चना के बाद 11बजे नगरपालिका हाल में गुरिल्लों की सभा को संबोधित करते हुए संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नंद डालाकोटी ने कहा कि गुरिल्लों के आंदोलन को 17साल हो गये हैं 5000दिन से अल्मोड़ा में लगातार धरना चल रहा है किंतु सरकार नौकरी, पैंशन की मांग पर कार्यवाही करना तो दूर अपने आदेश तथा समय-समय पर लिए गये निर्णय भी लागू नहीं कर रही है इसलिए जनजागरण रथयात्रा के माध्यम से जहां गुरिल्लों को एकजुट किया जा रहा है वहीं सरकार को भी चेताया जा रहा है गुरिलों ने 9अगस्त क्रांति दिवस पर देहरादून में विशाल रैली निकालने का निर्णय लिया है उससे पूर्व अगस्त प्रथम सप्ताह में दिल्ली में भी सांसदों मंत्रियों से मुलाकात की जायेगी,सभा के अंत में चमोली में करंट हादसे में मृतकों के लिए शोक संवेदना ब्यक्त की गयी, बाद में गुरिल्ला प्रतिनिधि कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से प्रधानमंत्री, गृहमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री उत्तराखंड को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किये।आज सभा में जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह बिष्ट, शिवभजन कोहली,बालक सिंह राणा,बीर सिंह पंवार, गजेन्द्र भंडारी, हेमानंद कुमेड़ी, गजेन्द्र असवाल, जसपाल पवार,पद्मेंद्र राणा, प्रेम भंडारी,मातबर सिंह, मनबीर सिंह सुषमा पुरोहित,राजेश्वरी, सुलोचना , सावित्री देवी,सुशीला देवी सुनीता देवी, रामेश्वरी सहित भारी संख्या में गुरिल्वे उपस्थित रहे