54 total views
अन्ध श्रद्धा निवारण समिति की शिकायत के बाद चर्चा मे आये बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध धिरेन्द्र शास्त्री को नागपुर पुलिस ने शिकायत पर सम्यत व बिधि पूर्क जांच के उपरान्त क्लीन चिट दे दी । नागपुर पुलिस ने अपमे बयान मे कहै कि कि पुलिस ने पं धिरेन्द्र शास्त्री के नागपुर मे हुवे कथा के बीड़ियो खगाले दिससे इस बात की पुष्ठि हुई कि पं धिरेन्द्र शास्त्री ने किसी भी कानून का उलंघन नही किया , पुलिस ने कहा है कि अन्ध श्रदा निवारण समिति की ओर से जो शितायत के तौर पर बीड़ियो दिये गये उनका नागपुर मे धिरेन्द्र शास्त्री के सात दिवसीय कार्यक्रम से रोई सम्बन्ध नही है यदि शिकायत कर्ता श्याम मानव संन्तुष्ठ नही है तो वे न्यायालय में जा सकते है । पुलिस ने कहा है कि जांच पूर्ण तरह से निष्पक्ष की गई नागपुर मे सातों दिनों मे जो कथा हुई उसके फुटेज खगाले गये उसमें ऐसा कुछ भी नही था जो आपत्ति जनक हो