19 total views
अल्मोड़ा नंदा देवी मंदिर एवम गीता भवन समिति की बैठक अल्मोड़ा के गीता भवन के मन्च मे सम्पन्न हुई बैठक में नगर के गणमान्य लोगों व मातृशक्ति ने भागीदारी की , । मां नंदा के पौराणिक एतिहासिक मेले मे सभी उपस्थित लोगो ने जोर दिया कि मेले में ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगो की भागीदारी बढाई जाय , मेले मे कुमाऊनी लोक कला के छोलिया बैर भगनोल झोडे़ को प्राथमिकता देने पर बल दिया। तय किया गया कि इस बार के कदली वृक्ष को फलसीमा से लाया जायेंगा २१ सितंबर को कदली को आमंत्रण व २२को बाजार होते हुए नन्दा देवी परिसर में लाए जायेगा ,प्राण प्रतिष्ठा कर मां की मूर्ति का निर्माण किया जाएगा २३को अष्टमी व २७को ४बजे मां की शोभा यात्रा होगी। मेला नंदा परिसर व एडम्स में आयोजित किया जाएगा ।पूजा के कार्यक्रम मंदिर परिसर एवम मल्ला महल में होगें मेले में झूले व दुकानें सजेगी आर्मी का बैंड आकर्षण का केंद्र होगा उत्तराखंड के गायक हर दिन अपनी गायिका से मेले को आकर्षक बनायेगे बैठक की अध्यक्षता आनंद बगड़ वाल जी ने की संचालन मुख्य संयोजक मनोज सनवाल ने किया मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज वर्मा ने मेले के बारे में व सांस्कृतिक संयोजक तारा दत्त जोशी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में बताया, अध्यक्षता कर रहे आनंद बगड़वाल ने मेले को सफल बनाने के लिये सभी से सहयोग का आह्वान किया ।बैठक में आनंद बगड़वाल, मनोज वर्मा ,मनोज सनवाल तारा जोशी जीवन नाथ वर्मा धन सिंह मेहता निर्मल जोशी अनूप साह हरीश बिष्ट किसन गुररानी दिनेश साह ,अर्जुन बिष्ट कुलदीप ,मंटू पालनी ,नवीन बिष्ट ,त्रिलोचन जोशी ,करण साह, प्रसाद शैली, प्रधान फलसिमा ,उदय किरोला। डा जे सी दुर्गापाल, मोहन कनवाल ,नारायण थापा, हरीश कनवाल,आनंद ,ब्यापार मण्डल अध्यक्ष शुशील साह, राजेंद्र बिष्ट ,जगत तिवारी ,दिनेश मठवाल ,सुनील कर्नाटक ,नमित जोशी ,आशुतोष जोशी दया कृष्ण कांडपाल, कमलेश पांडे,मोहन कांडपाल ,हरशु, सुमित ,लव साह ,रवि गोयल, पुष्पा सती ,राधा बिष्ट ,गीता मेहरा, मीना भैसोरा, जया जोशी ,राधा तिवारी, लता पांडे ,विमला तिवारी ,अमन नज्जोंन दीपक वर्मा निर्मल जोशी आदि शामिल हुवे