41 total views

सोमेश्वर अल्मोड़ा वन प्रभाग के अन्तर्गत सोमेश्वर रेंज के झिलोली ग्राम सभागार में वन्यजीव संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम झिलोली सरपंच सुनीता सर्प वन पंचायत सरपंच दिनकर प्रकाश जोशी खकोली वन पंचायत सरपंच योगेश जोशी की अध्यक्षता में द हेंगर प्रोजेक्ट व हंस फाऊंडेशन तथा वन विभाग के वन दरोगा हीरा सिंह विष्ट गोपाल राम दिवान सिह बजेठा धारा वल्लभ सहित वन विभाग के अनुभाग अधिकारी वन सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में मौजूद वन दरोगा हीरा सिंह द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीणो को वन्य जीव संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि वन्य जीव संरक्षण आवश्यक है अपने आस पास झाड़ियों की सफाई कर हिंसक जानवरो से दुर्धटनाओ से रोका जा सकता है वन्यजीव संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम में वन पंचायत झिलोली वन पंचायत के माइक्रोप्लान पर नवीन पाण्डेय द्वारा वन पंचायत माइक्रोप्लान पर योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई बैठक में ग्रामीणों द्वारा समस्त वन पंचायतों के समग्र विकास योजना के तहत् केन्द्र सरकार राज्य सरकार द्वारा समस्त उत्तराखंड वन पंचायतों के विकास के लिए निधि बनाये जिससे जंगली सुअरों बंदरों हिंसक जानवरो से क्षेत्रीय ग्रामीणो को निजात मिलेगी समग्र वन पंचायतो का विकास तभी सम्भव होगा यह बात सरपंच संगठन उपाध्यक्ष दिनकर प्रकाश जोशी ने कही पूर्व प्रधान प्रकाश खाती ने कहा केन्द्र सरकार राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड वन पंचायतों के समग्र विकास योजना के लिए अलग निधि बनाये जिससे समस्त उत्तराखंड वन पंचायतों का समग्र विकास होगा वन जीव संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम झिलोली सभागार में हुईं सम्पन्न बैठक में तुलसी खाती भावना खाती राधिका खाती गीता खाती रेनू प्रकाश खाती मोहन राम लक्ष्मण राम लीला विष्ट मोहन राम बची खाती कमल सिंह सहित क्षेत्रीय ग्रामीण महिलाओं ने प्रतिभाग कर वन विभाग व वन पंचायत द्वारा झिलोली सभागार के पास रास्ते की सफाई कर स्वच्छता रखने का संकल्प लिया प्रकाश खाती ने कहा स्वच्छता रखना ही महात्मा गांधी जी को हम सभी ग्रामवासियों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.