40 total views
अल्मोड़ा 17 मई को राष्ट्रनीति संगठन के धरने के 100दिन पूरे होने पर अल्मोड़ा में न्याय रैली का आयोजन कियी गया संगठन के अध्यक्ष
विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में इस रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता अजय जोशी द्वारा की गई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेरोजगर संगठन के अध्यक्ष बॉबी पवार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष जोशी ने किया ।
संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने बताया कि इस आंदोलन की शुरुवात 7 फरवरी को हुई थी। जिसके माध्यम से 5 सुत्रीय मांगे उठाई गई थी जिसमे अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाना ,भूमि सुधार कानून लागू करना और UKPSC UKSSSC घोटाले की सीबीआई जॉच समेत नकल विरोधी कानून के साथ हुआ था ,एक मांग पुरी जरूर हुई पर बाकि मांग शेष है , इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुवे अजय जोशी ने कहा कि जब हिमाचल राज्य बना तब वहा री सरकार ने तय किया कि कोई भी अपनी जमीन नही बेचेगा , वहा धारा 371 लगाई गई आज उसी पहाड़ी दमीन की बदौलत बिमांचल समृद्ध है , वही उत्तराखण्ड भूतहा प्रदेश हो गया है । पहाड़ो से नाकाबिल सरकारों के कारण वगातार पवाृन हो रहा है । बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बाबी पवार ने कहा कि उनका आन्गोलन हर बेरोजगार के हित मे जारी रहेगा उन्होंने अभी आर्ट चीचरों का मामला उठाया , फाईन आर्ट मे छात्र बी एड रैसे करेंगे ।

आज के कार्यक्रम में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक,आप पार्टी, यूकेडी,UPP, राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित प्रो SD शर्मा राज्य आंदोलनकारी कमला जोशी, अल्का पन्त विशाल चौहान छात्र संघ अध्यक्ष पंकज कार्की ,रुचि कुटोला छात्रा उपाध्यक्ष,मनोज पांडे,दीपक आर्या ,मनोहर सिंह नेगी जी, दयाकृष्ण कांडपाल, देवेंद्र मेहता
गोपाल भट्ट समेत करीब 500 लोग उपस्तिथि हुई

इस मौके पर राष्ट्रनीति प्रमुख विनोद तिवारी ने अपने 100 दिनो तक जारी धरने की संघर्ष की कहानी बताई जिसे सुन सब भावुक हो गए उन्होंने संघर्ष जारी रखने का वचन दिया
वही बीबी पवार जी ने अल्मोड़ा में उमड़ी भीड़ को एतिहासिक बताया और धरने को समर्थन देने के लिए देहरादून से अल्मोड़ा आने की बात कही
वही कार्यक्रम के अध्यक्ष अजय जोशी जी ने सभी का आभार जताया

