154 total views

  राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च संनैधानिक पद है । अब तक केवल दो मौके देश में ऐसे आये जब सभी प्रमुख पार्टियों ने मिलकर इस पद हेतु   निर्विरोध  राष्ट्रपति निर्वाचित हुवे ।देश के पहले राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद व व उसके बाद 1959 मे ड़ा सर्वपल्ली राधाकृष्णन अब तक निर्विरोध निर्वाचित हुवे । इन दोनों के अलावा अब तक निर्वाचित अन्य सभी राष्ट्रपतियों में से कोई भी राष्ट्रपति निर्विरोध निर्वाचित नही हुवे है

इस बार के राष्ट्रपति के उम्मीदवारो में एक नाम पूर्व राज्यपाल व आदिवासी नेता द्रोपदी मुर्म तथा दूसरा नाम बिपक्ष के उम्मीदवार पूर्व बित्त मंन्त्री ,यशवन्त सिन्हा का नाम प्रमुख है , दोनों ही उम्मीदवारों ने अपना प्रचार प्रसार आरम्भ कर दिया है । यशवन्त सिन्हा ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी , व अमित साह से ,अपने लिये मतदान की अपील कर चुके है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.