45 total views
अल्मोड़ा आगामी श्रीकृष्ण जनमाष्टमी महोत्सव को लेकर दुगालखोला मे तैयारिया जोरशोर से चस रहे है , इस अवसर पर आयोजित होने वाले सास्कृतिक कार्यक्रमों के लिये दुगालखोला पंचायत भवन में औडिशन कराये गये जिसमें राधा कृष्ण की शानदार झांकिया , युगल व एकल नृत्य , तथा सास्कृतिक यात्रा मे भागीदारी करने वाले बच्चे शामिल है ओडिशन देने वाले बच्चों मे 75बच्चे शामिल रहे , जिसमें से 31बच्चों का चयन नृत्य के लिये हुवा आठ वर्ष से कम उम्र के बच्चों का चयन राधा कृष्ण के लिये हुवा , इस कार्यक्रम मे जज की भूमिका अखिलेश थापा , पूजा पन्त ,शामिल रहें , कार्यक्रम मे रीता दुर्गापाल ,, दीपा जोशी ,संजय दुर्गापाल ,, संदीप गुरुरानी , हितेश दुर्गापाल ,,विमला गुर्रानी , चन्द्रमणी भट्ट ,, आशा रावत आदि का सहयोग रहा ।