25 total views

अल्मोड़ा ऐतिहासिक नगर अल्मोड़ा में किताबों और लेखकों का मेला लगने जा रहा है इसका संयोजन ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा   जन सहयोग से किया जा रहा है यह कार्यक्रम अल्मोड़ा नगर को बसाने वाले चंद शासकों के मल्ला  महल में  आयोजित हो  रहा है, अल्मोड़ा में पहली बार होने जा रहे अल्मोड़ा लिट्रेचर फेस्टिवल में किताबों पर चर्चा  उन्हीं किताबों के लेखकों के साथ  होंगी साथ में संगीत का आयोजन भी होगा यह जानकारी ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की सचिव बसुधा पन्त ने दी ।  उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम मे कुमाऊनी ब्यंजनों  का भी रसास्वादन होगा    साथ ही फोटो और कला प्रदर्शनी का  आयोजन किया  जायेगा  यह कार्यक्रम  अल्मोड़ा के लिये  सुखद अहसास करायेगा  इसमें  बच्चों के लिये कहानीकार भी मौजूद रहेगे  कार्यक्रम स्- मल्ला महल, अल्मोड़ा मे , दिनांक- 30 जून, 1 व 2 जुलाई 2023, समय प्रातः 9 से सायं 9 बजे तक प्रतिदिन। आयोजित होंगा । इॊमे पूर्व सी एम भगत सिह कोस्यारी व हरीश रावत भी शामिल रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.