72 total views

अल्मोड़ा, 15 मई, 2023 मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय विज्ञान प्रोत्साहन कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको हेतु विज्ञान प्रोत्साहन कार्यक्रम दिनॉंक 19 मई, 2023 को उदयशंकर नाट्य अकादमी, अल्मोड़ा में आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के संचालन हेतु यूकॉस्ट देहरादून को नोडल एजेन्सी नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि विज्ञान प्रोत्साहन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं मुख्य शिक्षाधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। विषय विशेषज्ञों हेतु आवास की व्यवस्था के लिए उप जिलाधिकारी सदर नोडल अधिकारी एवं तहसीलदार सदर सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। छात्र-छात्राओं के आवास व्यवस्था हेतु उपजिलाधिकारी सदर नोडल अधिकारी एवं तहसीलदार सदर नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, जिला युवा कल्याण अधिकारी, प्राचार्य डायट, जिला क्रीड़ा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ/दीप प्रज्जवलन हेतु मुख्य शिक्षाधिकारी को नोडल अधिकारी एवं डा0 कपिल नयाल शिक्षा विभाग को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विज्ञान से सम्बन्धित स्टॉल का प्रदर्शन हेतु मुख्य शिक्षाधिकारी को नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0शि0) सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम की तैनाती एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कार्यक्रम के सम्पादनार्थ टैन्ट/फर्नीचर/स्टॉल लगाने की व्यवस्था एवं मंच इत्यादि की व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियन्ता लोनिवि (प्रा0खण्ड) नोडल अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सूक्ष्म जलपान/भोजन की व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। स्वागत हेतु पुष्प गुच्छ/माला की व्यवस्था हेतु मुख्य उद्यान अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर प्रोटोकॉल के अनुरूप मंच के संचालन के लिए मुख्य शिक्षाधिकारी को नोडल अधिकारी एवं विनोद राठौर प्रवक्ता शिक्षा विभाग को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अतिथियों एवं आमंत्रित विषयक विशेषज्ञों को प्रतीक चिन्ह् की व्यवस्था के लिए मुख्य शिक्षाधिकारी को नोडल अधिकारी एवं विनोद राठौर प्रवक्ता शिक्षा विभाग को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस उपाधीक्षक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के लिए अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वाहन व्यवस्था हेतु सम्भागीय परिवहन अधिकारी नोडल अधिकारी नामित किया गया है। साफ सफाई/स्वच्छता एवं कूड़ेदान की व्यवस्था हेतु अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। बैक ड्राप बैनर/छात्र-छात्राओं हेतु प्रशस्ति पत्र एवं स्टैण्ड की व्यवस्था के लिए शिवेन्द्र प्रताप सिंह समन्वयक कोसी को नोडल अधिकारी विमलेश राहुल शिक्षा विभाग को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों आमंत्रण पत्र जारी करने हेतु एस0के0 उपाध्याय उप निदेशक जलागम को नोडल अधिकारी एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में समस्त अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का त्रुटि रहित निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.