42 total views
देहरादून विकास कार्यों की नियमित समीक्षा तथा निगरानी बनाए रखने के लिए उत्तराखंड शासन ने सभी 13 जनपदों के लिए मुख्य सचिव व सचिवों की देखरेख में कार्य संपादन के लिए प्रभार सौपे है , सचिव जनपद स्तर पर जिला प्रशासन के संपर्क में रहकर विकास कार्यों को नई गति प्रदान करेंगे तथा विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगें नियुक्त सचिवों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि समिक्षा हेतु जनपद स्तर पर भ्रमण करेंगे तथा विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे ,जनपद स्तर पर आने वाली समस्याओं से शासन को अवगत कराएंगे तथा समस्याओं का त्वरित समाधान भी कराएंगे शासन ने सचिवों से यह भी अपेक्षा की है कि वह शासन की अनुमति लेकर जनपद स्तर पर आयोजित बैठकों में प्रतिभाग करेंगे, शासन ने कहा है कि इन आदेशों का तत्काल प्रभाव से अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाए, अल्मोड़ा जनपद में डॉ पंकज कुमार पांडे को प्रभार दिया गया है।
