104 total views
अल्मोड़ा 28 जून पुलिस का एस एस पी प्रदीप कुमार के निर्देश पर नशे के तस्करो को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है । इसी कड़ी में
कार से अवैध शराब की तस्करी करने वाला युवक भतरौजखान पुलिस की गिरफ्त मे आ गया इस प्रयोजन मे लाया गया वाहन सीज कर दिया ।
थानाध्यक्ष भतरौजखान के द्वारी की जा रही चैकिंग मे वाहन सं0 UA 05-8136 को रोककर चैक किया गया तो एक व्यक्ति के कब्जे से 07 पेटी (जिसमें कुल 336 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब 8 PM मार्का व 08 पेटी *कुल 14 पेटी* (192 केन ) अवैध बियर केन *कुल कीमत लगभग 70,000 रु0* की बरामद होने पर वाहन को सीज करते हुए, उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार
कर थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है ।
थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि आरोपी राकेश सिंह मेहता से पूछताछ करने पर बताया कि वह मासी के वाईन शॉप में सेल्स मैन का कार्य करता है। यह अवैध शराब व बियर को मासी से बासोट राजस्व क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहा था, जिससे अधिक लाभ प्राप्त कर सके।गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राकेश सिंह मेहता उम्र 30 वर्ष पुत्र सुन्दर सिंह मेहता है वह ग्राम माट पो0 डीनापानी थाना व जिला अल्मोड़ा का निवासी है
पुलिस टीम में .अनीश अहमद थानाध्यक्ष भतरौजखान,ओमप्रकाश नेगी प्रभारी चौकी भिकियासैण कानि0 शमीम अहमदकानि0 मनोज रावत कानि0 महेन्द्र कुमार शामिल रहे